विधायक लक्ष्मी राज सिंह द्वारा 71 बालिकाओं का केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट

बुलंदशहर। जय प्रकाश यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बुलन्दशहर के निर्देशों के क्रम में संयुक्त चिकित्सालय, सिकंदराबाद, जनपद बुलन्दशहर में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देने हेतु कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन विधायक लक्ष्मीराज सिंह विधान सभा सिकंदराबाद की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन रुचिका और रिंकी, महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मी राज सिंह द्वारा 71 बालिकाओं का केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मराज सिंह द्वारा नवजात बालिकाओ को बेबी किट और मिठाई देकर बालिकाओं के परिवारों को प्रोत्साहित किया गया और बेटी के जन्म पर सभी परिवार को शुभकामनाएँ दी, विधायक लक्ष्मी राज सिंह द्वारा और आज बेटिया हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और देश का नाम रोशन कर रही है, सभी बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर अरविंद दीक्षित, ज़िला मंत्री भारतीय जनता पार्टी, संयुक्त चिकित्सालय से डॉक्टर मनोज कुशवाहा, डॉक्टर अंकिता और समस्त स्टाफ तथा महिला कल्याण विभाग से वन स्टॉप सेंटर यूनिट 2 से केंद्र प्रशासक, रुचिका, केस वर्कर रिंकी रानी, संरक्षण अधिकारी अमित और अभिषेक, बंदना, मनोज दीपक आदि उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai