ब्यूरो चीफ एसके सिंह की रिपोर्ट
सपा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सांसद, विधायक समेत बड़े नेताओं ने 18 सूत्रीय मांग पत्र डीएम के माध्यम से राज्यपाल को सौपा
बलिया। प्रदेश सरकार के खिलाफ़ बलिया से समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में करेंगी प्रदर्शन। आज बलिया कलेक्ट्रेट में योगी सरकार के खिलाफ़ अपनी मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी ने किया आगाज़।
दरअसल समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, बेतहासा महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ी कानून व्यवस्था, गोंड, खरवार, तुरहा बिरादरी को एससी, एसटी जाति प्रमाण पत्र न निर्गत करने, घाघरा, गंगा नदियों के बाढ़ और कटान पीड़ितों को मदद करने, भाजपा नेताओं द्वारा अवैध शराब के किए जा रहे धंधे को रोकने, छात्रसंघ चुनाव पर लगी रोक हटाने, जनपद में मेडिकल काजेज की स्थापना, जर्जर सड़को को दुरुस्त करने हेतु जनपद को विशेष पैकेज देने,बंद पड़े नलकूपों को ठीक करने नगर क्षेत्र के जल जमाव एवं जाम से मुक्ति आदि 18 सूत्री मांगो को लेकर समाजवादी पार्टी बलिया द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना दिया गया।
धरना प्रदर्शन के बाद महामहिम राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से पहुंचाने के लिए अपर जिलाधिकारी को सौंपा कई पन्नो का पत्र।