NCR भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य प्रशिक्षण केन्द्र में वर्कशॉप का हुआ आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट


प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, सुवेदारगंज में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक सहायता, सी.पी.आर. एवं एक्यूप्रेसर चिकित्सा पदति का शिविर आयोजित किया गया। यह वर्कशॉप मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं संस्था के राज्य सचिव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वर्कशॉप में सम्पूर्ण उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों प्रयागराज, झांसी एवं आगरा से कुल 56 सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वर्कशॉप का आरम्भ उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा स्काउट प्रार्थना के साथ किया गया।


डॉ० मृत्युंजय, सहायक मुख्य स्वास्थ्य निदेशक द्वारा वर्कशॉप में शामिल सदस्यों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद और परिणाम के संबंध में जानकारी देते हुए दुर्घटना में घायल मरीज के प्राथमिक उपचार लू लगने, सांप काटने, जलने, डूबने, हड्डी टूटने आदि के पश्चात् दिये जाने वाले प्राथमिक उपचार व बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। वर्कशॉप में उपस्थित सभी सदस्यों को किसी मरीज को कब सीपीआर दिया जाना है की पहचान करने व सीपीआर देने के बारे में प्रशिक्षण दिया तथा उपस्थित सभी सदस्यों को डमी पर प्रशिक्षित किया गया।


इसी दौरान एक्यूप्रेशर शोध, प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान, प्रयागराज के पंकज महेश्वरी, अनिल कुमार सिंह, आर. के. त्रिपाठी एवं प्रमोद कुमार सिंह द्वारा एक्वाप्रेशर थेरैपी एव कलर थेरैपी की जानकारी वर्कशॉप में उपस्थित सदस्यों से साझा की तथा एक्यूप्रेशर उपकरणों एवं एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स को रोग अनुसार पहचानने एवं उपचार करने के तरीके बताये गये। सभी सदस्यों द्वारा सत्र के अन्त में आयोजित प्रश्नोंत्तर कार्यक्रम में एक्यूप्रेशर से इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।


इस कार्यक्रम के आयोजन में रवि कांत शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त/स्काउट, मंजू जोशी, राज्य संगठन आयुक्त/गाइड, पंकज राज, सहायक राज्य संगठन आयुक्त/स्काउट, सतपाल सिंह, जिला संगठन आयुक्त / स्काउट, नूरी सिद्दीकी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त/गाइड एवं समस्त स्काउटर्स, गाइडर्स, रोवर, रेंजर का योगदान सराहनीय रहा।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles