टीएन शर्मा की रिपोर्ट
“स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” की थीम के साथ स्वच्छता पखवाड़ा होगा आयोजित
प्रयागराज। NCR उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा भारत सरकार की योजना के अनुरूप इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन 17 सितंबर से 15 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है।
उत्तर मध्य रेलवे में “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” नारे के साथ स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ दिनांक 17.9.2024 महाप्रबंधक द्वारा साइकिल जागरूकता रैली एवं मियांवाकी वृक्षारोपण के साथ किया जा रहा है । इस पखवाड़े में मुख्यालय के साथ-साथ सभी मंडलों एवं कारखाने एवं स्टेशनों में स्वच्छता शपथ भी ग्रहण करायी जाएगी। इस पूरे पखवाड़े में स्वच्छता जागरूकता एवं स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है एवं इन गतिविधियों में स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता, स्वच्छता लक्ष्य इकाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर,एक पेड़ मां के तहत वृहद वृक्षारोपण, स्वच्छता पर प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक इत्यादि प्रमुख है।
वही इस अभियान में उन स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है जहां पर समांतर साफ सफाई नहीं हो पाती है और इन स्थानों को पूर्ण रूप से साफ किया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे में इस तरह के कुल 250 स्थान पर पहचान की गई है। साफ सफाई के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि जो कूड़ा साफ सफाई के उपरांत निकलेगा उसका पूर्णतया निराकरण किया जाएगा।
सरकारी प्रयासों के साथ-साथ इस अभियान में आमजन की भागीदारी भी अपेक्षित है। उत्तर मध्य रेलवे का यात्रियों से अनुरोध है कि रेलगाड़ियों में खाने-पीने का सामान इधर-उधर ना फैलाएं, कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना करें, प्लेटफार्म में गीले एवं सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग कूड़ेदान लगाए गए हैं, कृपया सही कूड़ेदान का प्रयोग करें, पान गुटखा खाकर इधर-उधर ना थूके, गाड़ी में धुम्रपान न करे, चादर तौलिया इत्यादि का इस्तेमाल खाना खाने के लिए ना करें।
उत्तर मध्य रेलवे की सभी रेलगाड़ियां में बायो टॉयलेट लगा हुआ है, अतः यात्रियों से निवेदन है कि टॉयलेट में किसी भी तरह का कूड़ा ना डालें। पानी का दुरुपयोग ना करें ल।