टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। हिंदी दिवस एवं स्वच्छता पखवारा के अवसर पर 100 वीं बार रक्तदान आयोजित शिविर में प्रयागराज लॉबी के 25 कर्मठ रनिंग कर्मचारियों अग्रणी भूमिका निभाते हुये AMA में सामूहिक रक्तदान किया। वर्ष 2019 से मिशन रक्तदान का कार्यक्रम सफलता पूर्वक अपने 100 वें पावदान पर पहुंचने पर मुख्य क्रू नियंत्रक सामान्य उ.म.रे प्रयागराज वासुदेव पाण्डेय ने सफलता का श्रेय सभी रनिंग कर्मचारियों को दिया।
सर्वहित में निःस्वार्थ चल रहे रक्तदान मिशन को सतत सफलता की ओर रखने हेतु प्रयागराज लॉबी पर रक्तदान जागरूकता शिविर एवं संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को रक्तदान के महत्व को बताने के साथ साथ रक्तदान से जुड़े मिथ्या को दूर किया गया एवं रनिंग कर्मियों को रक्तदान हेतु विडियो के माध्यम से जागरूक भी किया।
ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी रनिंग कर्मियों के द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर मासिक रूप से रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है जो इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ब्लड बैंक में अग्रिम रूप से देय रक्त डेंगु के समय प्लेटलेट्स, प्लाज्मा या किसी आकस्मिक दुर्घटना आदि के समय रनिंगपरिवारजनो अथवा अन्य जरुरत मंद को चिकित्सीय परामर्श के तहत खून की आवश्यकता होती हैं तो निःस्वार्थ रूप से उपलब्ध कराया जाता है जिसकी चारो तरफ चर्चा है,
उजाला मीडिया ग्रुप, ग्लोबल ग्रीन्स, एवम् हिंदुस्तानी एकाडमी द्वारा रक्तदान-महादान मुहिम के प्रेरक मुख्य क्रू नियंत्रक (सामान्य) वासुदेव पाण्डेय को "रक्तबीर" उपाधि से सम्मानित भी किया जा चुका है
।
14
सितम्बर को रक्तदान शिविर में मुख्य क्रू नियंत्रक (सा.) वासुदेव पाण्डेय, मुख्य क्रू नियंत्रक (परि.) एस के शर्मा, मुख्य क्रू नियंत्रक (परि.) छिवकी एस एन द्विवेदी की उपस्थिति में मुख्य लोको निरीक्षक संदीप ठाकुर, लोको पायलट एस.पी.तिवारी ,वरुण कुमार, डी.एस.यादव,
गौतम कुमार,एस. एस.गुप्ता, रमेश कुमार,
अरुण कुमार,
अभय रंजन सिन्हा, लोको पायलट शंटर सुधीर कुमार,
सुनील कुमार, एवं सहायक लोको पायलट देवेन्द्र कुमार,
विश्राम मौर्या ,देवेन्द्र पाल,आदित्य कुमार,आदिल अनवर,
रजत शर्मा,
श्रीधर शुक्ला,
बुद्धदेव,
गौरव यादव व छिवकी लॉबी से एस.के साह,
अभय कुमार सिंह व देवेन्द्र मिश्रा आदि ने रक्तदान किया और रनिंग रूम प्रयागराज में स्वच्छता मिशन के कार्यक्रम में भाग लिया
।
रनिंग रूम प्रयागराज में हिंदी दिवस एवं स्वच्छता पखवारा के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेते हुये कर्मचारियों ने संकल्प सेल्फी भी ली वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर (परि.) प्रयागराज प्रदीप शर्मा एवं सहायक मण्डल बिजली इंजीनियर (परि.) प्रयागराज रितेश लालवानी ने सभी कर्मियों को साधुवाद दिया।
