कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा समारोह का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि साफ सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता है। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वच्छ रहता है वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। हमें अपनी दिनचर्या में स्वच्छता को अवश्य शामिल करना चाहिए।
प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। उन्होंने विश्वविद्यालय कर्मियों से कार्यालय, घर एवं आसपास प्रतिदिन श्रमदान करने का आह्वान किया।
कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की 145 में जयंती पर चलाया गया एक महत्वपूर्ण अभियान है।
विश्वविद्यालय में यह स्वच्छता अभियान आगामी 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर को हरा भरा एवं साफ सुथरा रखने के लिए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने शिक्षकों अधिकारियों कर्मचारियों छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि बेहतर साफ सफाई से कार्यालय को आदर्श बनाया जा सकता है एवं कार्य क्षमता में वृद्धि महसूस की जा सकती है। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शिक्षा में कौशल विषय पर आयोजित संगोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने शिक्षा एवं कौशल को अमृतकाल का महत्वपूर्ण टूल्स माना है। विश्वविद्यालय इसको ध्यान में रखकर कौशल आधारित शिक्षा को प्रमुखता से प्रदान कर रहा है एवं अधिक से अधिक छात्रों को कौशल युक्त शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है।
प्रारंभ में कुलपति का स्वागत समारोह के संयोजक प्रोफेसर छत्रसाल सिंह ने किया। डॉ आनंदानंद त्रिपाठी ने विषय प्रवर्तन किया। समारोह का संचालन डॉ दीपशिखा श्रीवास्तव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ त्रिविक्रम तिवारी ने किया। इस अवसर पर समारोह स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जुड़े वृत्त चित्र का प्रदर्शन किया गया।