Search
Close this search box.

आपरेशन सतर्क के तहत प्रयागराज जंक्शन पर  अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज।  सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद आरिफ हमराह हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह के साथ विधान सभा चुनाव हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर के मद्देनजर प्रयागराज स्टेशन पर चेकिंग एवं गश्त में मामूर थे। दौराने ड्यूटी मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, प्रयागराज से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार -कामख्या एक्सप्रेस की अनुरक्षण पार्टी हेड कांस्टेबल शशिधर यादव जीएमसी पोस्ट (कानपुर सेंट्रल से डीडीयू) के पास एक लावारिस बैग है।

उक्त गाड़ी समय 16.43 बजे पीएफ नंबर 4 पर आने पर एक काले रंग का बैग ताला बंद हालत में उक्त हेड कांस्टेबल से प्राप्त कर पोस्ट पर लाये। उक्त बैग को उप निरीक्षक ओमप्रकाश द्वारा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोलकर चैक कराया गया, जिसमें 92 नग officer choice whiskies ट्रेटा पैक 180 एम एल प्रत्येक उत्तर प्रदेश राज्य बरामद हुई। प्रत्येक ट्रेटा पैक की कीमत 120₹ प्रत्येक कुल 11,160₹ है। बरामद अंग्रेजी शराब की सूचना आबकारी निरीक्षक राजमणि प्रसाद सेक्टर-1 प्रयागराज मो0नं0 9454466148 को दिया गया।

उक्त आवकारी निरीक्षक के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आने पर बरामद अंग्रेजी शराब अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है। बरामद शराब के संबंध में आवकारी निरीक्षक द्वारा अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम अभियुक्त अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles