टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। पुलिस आयुक्त/कानपुर, अखिल कुमार एवं मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी ने कानपुर-भीमसेन, कानपुर-चकेरी, कानपुर-गंगापुल लखनऊ साइड, एवं कानपुर-मंधना रेलखंड का ट्रेन से विशेष निरीक्षण कर रेलवे क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया, विंडो ट्रेलिंग निरिक्षण के दौरान ट्रैक के किनारे के क्षेत्रों का भी अवलोकन किया गया और सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश निर्गत किए गए।
इस निरीक्षण में रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/प्रयागराज विजय प्रकाश पंडित; पुलिस अधीक्षक, रेलवे अभिषेक कुमार; डीसीपी, राजेश सिंह, आशुतोष सिंह; डिप्टी सीटीएम/कानपुर, आशुतोष सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने पुलिस प्रशासन के साथ यह निरीक्षण रेलवे की सुरक्षा को और बेहतर बनाने और यात्रियों की सुरक्षा की उद्देश्य से किया गया । रेलवे प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध रेलवे लाइन के किनारे किए गए अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया है। सभी अवैध निर्माण चिन्हित हो जाने के बाद रेलवे और पुलिस प्रशासन मिलकर सभी प्रकार के अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया शुरू करंगे । रेलवे सम्पत्ति की सुरक्षा और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिलकर विस्तृत योजना बनाने के बाद कार्यवाई शुरू करेंगे।