प्रयागराज। प्रयागराज मंडल में डॉ० सत्य प्रकाश शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्रयागराज के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों में कार्यरत सभी सफाईमित्रों एवम् सरकारी सफाईकर्मियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने व स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया गया।
प्रयागराज मण्डल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों पर बड़ी संख्या में सफाई कर्मी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं जिससे रेल परिसर में यात्रियों को स्वच्छ व साफ़-सुथरा वातावरण मिल रहा है। अतः उनकी स्वास्थ्य की देखभाल के लिए सफाईमित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन प्रयागराज, सूबेदारगंज, फतेहपुर, नैनी, मानिकपुर एवं मिर्ज़ापुर में किया गया।
इस सुरक्षा शिविर में डॉ० परवेज़ अहमद, डॉ० आशीष अग्रवाल, डॉ० अल्ताफ, डॉ० विपिन कुमार, डॉ० गुरदीप सिंह द्वारा सफाईमित्रो के स्वास्थ्य की सघन चिकित्सकीय जांच की गयी एवं उन्हें स्वास्थ को बेहतर रखने हेतु स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गयी। इसके अतिरिक्त सफाई कर्मियों को गल्व्स, मास्क एवं गमबूट्स इत्यादि सामाग्री उपलब्ध करायी गयी।