टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत पर्यावरण एवं गृह रखरखाव विभाग, प्रयागराज मण्डल द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से प्रारंभ होते हुए प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड बने यात्री आश्रय संख्या 03 तक निकाली गई। इस अवसर पर प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड में बने यात्री आश्रय में मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी शाखाधिकारियों ने श्रमदान कर साफ सफाई की।
प्रयागराज मंडल द्वारा आयोजित इस जागरूकता रैली में स्काउट्स एवं गाइड्स के बच्चों एवं सिविल डिफेंस की टीमों द्वारा स्वच्छता के संदेशों के माध्यम से रेलकर्मियों, उनके परिवारजनों और आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने एवं स्वच्छता के फायदे के बारे में भी जागरूक किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमें अपने भीतर से प्रारंभ करनी होगी और इसे अपने कर्तव्य के रूप में करना होगा। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम हमें अपने घर को स्वच्छ रखना होगा, फिर अपने मोहल्ले को और यदि हम इस प्रक्रिया को इमानदारी से पूरा करते हैं तो हमारा देश स्वतः ही स्वच्छ होगा और स्वच्छता के प्रतीक के रूप में पूरे विश्व में जाना जाएगा।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/ सामन्य संजय सिंह, वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं गृह रखाखाव प्रबंधक आलोक केसरवानी सहित प्रयागराज मंडल के सभी विभागों के शाखाधिकारी उपस्थित रहे। इस रैली में स्काउट्स एवं गाइड्स के बच्चों, सिविल डिफेन्स की टीम, रेलवे सुरक्षा बल की टीम, प्रयागराज मंडल के खिलाड़ियों, अधिकारीगण और कर्मचारीयों ने भाग लिया।