Search
Close this search box.

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मुख्यालय में स्वच्छता शपथ तथा श्रमदान कार्यक्रम आयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट


प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा भारत सरकार की योजना के अनुरूप इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर-2024 तक किया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।


उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में जे.एस. लाकरा, अपर महाप्रबंधक द्वारा सभी रेल अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ ग्रहण करायी गयी। तत्पश्चात उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में वृहद् श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रमदान कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्षों ने भागीदारी करते हुए श्रमदान किया, जिसमें लगभग 400 किलो कचरा इकठ्ठा किया गया। शपथ एवं श्रमदान कार्यक्रम में लगभग 200 अधिकारियों एवं कर्मचारियों का योगदान रहा।


कार्यक्रम में मुख्यालय से प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक हिमांशु मंडल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नंदन सिन्हा, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक शशी प्रकाश द्विवेदी, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/योजना आर. के. जाटव एवं सचिव महाप्रबंधक श्री अजय सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

सभी कार्यक्रमों का समन्यवयन शिवाजी कदम मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक (CEnHM) के द्वारा किया गया। इसी क्रम में स्वछता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत झाँसी मंडल के ग्वालियर स्टेशन में हॉकी मैच का आयोजन किया गया तथा कुछ स्टेशनों पर क्रीडा सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किये गए। आगरा मंडल के कुछ स्टेशनों पर बैडमिंटन इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया। साथ ही प्रयागराज छिवकी सहित गुंजन क्लब में अन्य खेलों का आयोजन किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles