प्रयागराज। डिप्टी सीएम केशव मौर्य पहुंचे अयोध्या, पीएम विश्वकर्म योजना के लाइव प्रसारण में शरीक हुए केशव मौर्य, आईटीआई में हुआ था आयोजन, दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम विश्वकर्म योजना की की है शुरुआत।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की प्रधानमंत्री का एक ही लक्ष्य है जब तक गरीब अमीर नहीं बनेगा तब तक भारत दुनिया में नंबर एक नहीं बनेगा इसलिए उनका लक्ष्य गरीब को अमीर बनना है , उनके जीवन को खुशहाल बनाना है। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव पर बोले केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की सभी दसों सीट पर भाजपा जीतेगी, बिल्ली की भाग से कभी-कभी छीटा टूटता है, समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनेगी, समाजवादी पार्टी झूठ बोलकर के गुमराह करके 2024 के लोकसभा चुनाव में कुछ सीटे जीत ली थी जिस पर उनको भी अपेक्षा नहीं रही होगी, जो हमारी कमियां थी हम लोगों ने खोज लिया है, उसको सुधार करके 2027 में 2017 दोहराएंगे, कमल ही कमल खिलाएंगे।
वही तिरुपति बालाजी के लड्डू में बीफ व मछली के तेल की मिलावट मिलने पर बोले डिप्टी सीएम ने कहा की आंध्र प्रदेश की सरकार मामले की जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा वहां की सरकार कार्रवाई करेगी, वह बहुत क्षुद्र मानसिकता के लोग होंगे जो इस प्रकार के घटिया आचरण करते होंगे, भक्तों की भावनाएं आहत न होने पाए इसका ख्याल रखा जाएगा, जरूरत पड़ने पर उत्तर प्रदेश में भी इस तरह की जांच की जाएगी।