Prayagraj मंडल के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त व मुख्यालय के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में स्वच्छता शपथ का हुआ आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। जे. एस. लाकरा, अपर महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे, अमिय नंदन सिन्हा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल, एम. सुरेश, मुख्य सुरक्षा आयुक्त, प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त व मुख्यालय के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में स्वच्छता शपथ का आयोजन हुआ।

तत्पश्चात, रेल सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर गृह मंत्रालय द्वारा मानव तस्करी की रोकथाम हेतु रेल सुरक्षा बल को प्राप्त फंड से खरीदी गयी एक स्कॉर्पियो व 09 अपाचे मोटर साइकिल का फ्लैग ऑफ जे. एस. लाकरा, अपर महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे व अमिय नंदन सिन्हा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल द्वारा किया गया।


प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल महोदय के द्वारा रेलगाँव के स्पंदन क्लब में प्रयागराज, झाँसी एवं आगरा मण्डल से आये हुये बल सदस्यों का सैनिक सुरक्षा सम्मेलन लिया गया तथा सम्मेलन के दौरान बल सदस्यों को ड्यूटी व अनुशासन से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये और बल सदस्यों की समस्याओं को व्यक्तिगतरूप से सुना व उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया। इसके साथ-साथ प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के द्वारा 06 बल सदस्यों को उनके द्वारा किये गये अच्छे कार्यों के लिये महानिदेशक/रेल सुरक्षा बल/नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त महानिदेशक प्रतीक चिन्ह तथा 12 बल सदस्यों को उनके द्वारा वर्ष 2024 में किये गये अच्छे कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बल सदस्यों के मनोबल में वृद्वि की गयी।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल महोदय द्वारा बल सदस्यों को ट्रैक क्षतिग्रस्त करने सम्बन्धी घटनाओं से अवगत कराते हुये उन्हें अपनी ड्यूटी और अधिक सतर्कता के साथ करने हेतु तथा रेलवे स्टेशन/परिसर/ट्रेनों में सभी असहाय, बुजुर्गों व अन्य सभी जरूरतमंद यात्रियों की मदद के लिये हर संभव प्रयास करने हेतु दिशा-निर्देशित किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai