प्यार परवान चढ़ता था तो वह उनकी अश्लील न्यूड वीडियो बना लेते थे और उसके बाद शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का घिनौना खेल
बरेली। बरेली पुलिस ने दो मुस्लिम युवक नौशाद और अमन को गिरफ्तार किया और पुलिस की पूछताछ में इस पूरे मामले का लिंक केरल से जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि नौशाद ने पुलिस की शख्ती के बाद कबूल किया है कि वह केरल में रहता था और वहां से यह घिनौनी हरकत सीख कर आया है।
जब वह बरेली में आया तो उसने हिंदू नाम से कई फेसबुक आईडी और इंस्टाग्राम आईडी तैयार की और उसमें वह हिंदू लड़कियों को अपने रिक्वेस्ट भेज कर अपने जाल में फसाता था। जब उन दोनों का प्यार परवान चढ़ता था तो वह उनकी अश्लील न्यूड वीडियो बना लेते थे और उसके बाद शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का घिनौना खेल।