टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। रोटरी प्लैटिनम ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 से आए 65 रोटेरियन का स्वागत पूरे जोश के साथ सिविल लाइंस स्थित होटल में ढोल-ताशा, माला और चंदन टीका के साथ किया।
सुंदरनगर, हिमाचल प्रदेश से आए मेम्बर प्रवीन अग्रवाल ने क्लब अध्यक्ष शशांक जैन को परंपरागत टोपी और अंग वस्त्र भेंट किए। अध्यक्ष शशांक जैन ने अपने उद्बोधन में रोटरी प्लैटिनम के लैंडमार्क प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी और बताया कि रोटरी क्लब सुंदरनगर, हिमाचल से दो बसों में लगभग 65 रोटेरियन अयोध्या होते हुए दोपहर 2 बजे प्रयागराज पहुंचे। यह जत्था वाराणसी, चित्रकूट सहित अन्य दर्शनीय स्थलों की यात्रा करेगा और रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के अन्य क्लबों से भी संपर्क स्थापित करेगा। रोटरी प्लैटिनम को इस स्वागत समारोह की मेजबानी का सम्मान प्राप्त हुआ।
क्लब सचिव सुमित अग्रवाल ने कहा कि सभी रोटेरियन सदस्यों का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया और दोनों पक्षों के सदस्य गर्मजोशी से मिले। प्लैटिनम की महिला सदस्यों ने अतिथियों का पारंपरिक तिलक किया और प्रमुख रोटेरियन पदाधिकारियों को स्टोल पहनाकर सम्मानित किया।
पूर्व अध्यक्ष पियूष रंजन अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट 3070 में नए क्लब स्थापना के डिस्ट्रिक्ट चेयर रोटेरियन प्रवीण अग्रवाल को मोमेंटो और स्टोल देकर सम्मानित किया।
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि दोपहर भोज के बाद अतिथि रोटेरियन रात प्रयागराज में रुकेंगे और सुबह चित्रकूट के लिए प्रस्थान करेंगे। डिस्ट्रिक्ट 3070 के रोटेरियन ने इस गर्मजोशीपूर्ण स्वागत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और शिमला आने का निमंत्रण दिया। क्लब अध्यक्ष शशांक जैन ने क्लब की पिछले तीन महीनों की उपलब्धियों को भी साझा किया।
जॉइंट सचिव प्रमय मित्तल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर फर्स्ट लेडी प्रीति जैन, रोटेरियन पारुल अग्रवाल, जया मित्तल, कल्पना गुप्ता, प्रमोद बंसल, कोषाध्यक्ष विकल्प अग्रवाल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।