गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनॉमिया बदमाश मोहम्मद जाहिद पुलिस की गोली हुआ ढेर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाजीपुर। जनपद के दिलदार नगर क्षेत्र के मोहम्मदपुर और खुशीनगर के बीच बदमाश और एसटीएफ नोएडा व गाजीपुर की पुलिस के बीच हुई हुई मुठभेड़। 1 लाख का इनॉमिया बदमाश जाहिद हुआ ढेर।

मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू पुत्र मुश्तफ़ा निवासी मंसूर गली पेढ़िमा बाज़ार , फुलवारीशरीफ़ पटना बिहार का रहने वाला है

गाजीपुर में 19/20 अगस्त की रात में हुई दो आरपीएफ़ के आरक्षियों ज़ावेद ख़ान और प्रमोद कुमार के हत्या के सनसनीख़ेज़ अपराध में वांछित चल रहे आरोपियों की यूपीएसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस की टीम से थाना दिलदार नगर गाजीपुर क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। जिसमे एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया है।

घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू पुत्र मुश्तफ़ा निवासी मंसूर गली पेढ़िमा बाज़ार, फुलवारीशरीफ़ पटना बिहार के रूप में हुई है। जिसपर एक लाख का ईनाम घोषित था।घायल बदमाश के ऊपर अपहरण,मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज है।

पुलिस के मुताबिक 19/20 अगस्त की रात में आरपीएफ़ के दो सिपाहियों जावेद ख़ान और प्रमोद जो ट्रेन नंबर 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे। उस दौरान शराब तस्करों ने दोनों आरक्षियों को बीभत्स तरीक़े से मारपीट करके चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। जिसकी वजह से आरपीएफ के दोनों आरक्षियों की मौत हो चुकी थी। आरपीएफ जवानों की मौत मामले में मोहम्मद ज़ाहिद वंचित चल रहा था, और उसपर एक लाख का इनाम घोषित था।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai