छठवें दीक्षांत समारोह में बलिया आई महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंचा से कुलपति संजीत कुमार गुप्ता के कार्यो से दिखी नाराज, जमकर सुनाई खरी- खोटी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट

बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के छठवे दीक्षान्त समारोह में आई उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने मंच से कुलपति संजीत कुमार गुप्ता के कार्यो से दिखी नाराज, इसारो- इसारो में जमकर सुनाई खरी खोटी।

महामहिम राज्यपाल ने मंचा से कहा कि मेरे द्वारा हर विश्व विद्यालयों को मैसेज किया था कि कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रधानमंत्री द्वारा कौशल विकास के माध्यम से सभी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डेढ़ करोड़ का बजट बनाया गया है। लेकिन इस विषय पर बलिया यूनिवर्सिटी कोई विशेष खाका नही बनाई। इतना ही नही वी सी द्वारा माहमहिम के समक्ष विश्वविद्यालय के उत्तरोतर विकास के खिंचे खाके को व्यक्त करने पर भी नाराजगी व्यक्त करते दिखी महामहिम। इतना ही नही कुलपति के वक्तव्य को प्रवचन बताई साथ ही कहते हुये देखा गया कि जिन बच्चों से चित्र कला, पेंटिंग, कहानी और कविता कि प्रतियोगिता आयोजित कराना चाहिए तो बुक लाकर दे दिए।

महामहिम की नाराजगी उस समय और देखी गई जब छात्रों को मेडल दिए गए और खुशिया नही दिखी, महामहिम ने छात्रों से पूछ लिया क्या बीमार हो। यह पहली बार ऐसा देखा गया जब दीक्षान्त समारोह में मंच से नाराजगी जाहिर की हो महामहिम ने।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles