उत्‍तर मध्य रेलवे मुख्यालय में स्‍वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्‍तर मध्य रेलवे मुख्यालय में स्‍वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
उत्‍तर मध्‍य रेलवे के मुख्‍यालय में 13 सितंबर से आयोजित राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत आज ”स्‍वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाप्रबंधक कार्यालय सहित मंडलों एवं कारखानों के वि‍भिन्‍न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने अत्‍यंत उत्‍साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने समसामयिक एवं सामाजिक सरोकार से संबंधित विषयों पर गीत, गजल एवं कविताएं प्रस्‍तुत की।


इस अवसर पर मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्‍य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर सतेन्‍द्र कुमार मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सतेन्‍द्र कुमार ने प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि कविता को समृद्ध बनाने के लिए सभी प्रतियोगियों को अधिक से अधिक विषयों का अध्‍ययन करना चाहिए और आधुनिक समाज के विविध अंगों से जुड़े अनुभवों को कविता में लिपिबद्ध करना चाहिए।

इस प्रतियोगिता में वित्‍त सलाहकार एवं मुख्‍य लेखा अधिकारी/सामान्‍य आदित्‍य जोशी तथा मुख्‍य परिवहन योजना प्रबंधक राजेश कुमार निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। श्री राजेश कुमार ने कहा कि प्रतियोगियों द्वारा प्रस्‍तुत की गई कविताएं इन अर्थों में उम्‍मीद जगाती हैं कि इनमें पर्यावरण, प्रकृति, नारी जैसे आज के बेहद संवेदनशील सरोकारों को बहुत की गहनता और मार्मिकता के साथ उकेरा गया। दूसरे निर्णायक श्री आदित्‍य जोशी ने कहा कि काव्‍य पाठ प्रतियोगिता में विभिन्‍न वर्गों के कर्मचारियों को शामिल करना और उन्‍हें अवसर देना एक प्रगतिशील कार्य है।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्‍य यात्री परिवहन प्रबंधक बसंत कुमार शर्मा ने अपने दोहों – ‘सिर के ऊपर बाज है, नीचे तीर कमान, खतरा है फिर भी भरे, चिड़ि‍या रोज उडान’ तथा ‘सागर के मन की कहाँ समझा कोई पीर हर सरिता की आँख का शामिल उसमें नीर’ से उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं उप मुख्‍य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रियंका सिंह भी उपस्थित थीं। इस प्रतियोगिता का संचालन वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी/निर्माण, यथार्थ पाण्‍डेय द्वारा किया गया तथा वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी, चन्‍द्र भूषण पाण्‍डेय द्वारा आभार प्रकट किया गया।


इस प्रतियोगिता में यतीश कुमार, हेल्‍पर, वैगन मरम्‍मत कारखाना झाँसी को प्रथम स्‍थान, राजेश कुमार गुप्‍ता, स्टेशन अधीक्षक, सूबेदारगंज को द्वितीय स्‍थान तथा रवि कुमार कुशवाहा, तकनीशियन, झाँसी और धर्मेन्‍द्र कुमार लोको पायलट, झाँसी को संयुक्‍त रूप से तृतीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ। प्रयागराज मंडल में कार्यरत सुमन गुप्‍ता, मुख्‍य कार्यालय अधीक्षक को सांत्‍वना स्‍थान प्राप्‍त हुआ। नि‍र्णायक मंडल के सदस्‍यों ने प्रतियोगिता के उपरांत प्रति‍भागियों के काव्‍यपाठ हेतु चुने गए विषयों की सराहना की।


उत्‍तर मध्‍य रेलवे में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिंदी आशुलिपि प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित किया गया जिसमें अनन्‍या देवी, आशुलिपिक, इंजीनियरी विभाग को प्रथम स्‍थान, ज्‍योति रानी, आशुलिपिक, भंडार विभाग को द्वितीय स्‍थान तथा खुशबू वर्मा, आशुलिपिक, भंडार विभाग को तीसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ। इन प्रतियोगिताओं के विजेता कर्मचारियों को 30 सितंबर को आयोजित राजभाषा पखवाड़ा समारोह के दौरान महाप्रबंधक महोदय द्वारा पुरस्‍कृत किया जाएगा।


उत्‍तर मध्‍य रेलवे के मुख्‍यालय में 13 सितंबर से आयोजित राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत 25 सितंबर को 11.00 बजे से अरावली सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए राजभाषा प्रश्‍न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को तत्काल नकद पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai