Search
Close this search box.

संजीवनी कार्ड धारक मेदांता हॉस्पिटल जैसे बड़े अस्पताल का इलाज एवं परामर्श कार्ड धारक को मात्र 135 / रुपए में उपलब्ध होगी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रयागराज। इलाहाबाद टेंपो टैक्सी ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान प्रयागराज महानगर की महापौर गणेश केसरवानी एवं यूनियन के महामंत्री रमाकांत ने वृक्षारोपण कर मां के नाम पेड़ लगाकर कार्यक्रम का आयोजित किया।

महापौर ने कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर जोर देने के लिए बात कहते हुए इलाहाबाद टेंपो टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समाज केलिए एक सराहनीय कार्य है और संजीवनी हेल्थ कार्ड की उपयोगिता एवं विशेषताओं के बारे में बताया कि आपातकाल की समय 24 घंटे पूर्णता कार्ड धारक की निशुल्क इलाज होगा एवं ओपीडी में लाइन एवं नंबर लगाने से बचत के साथ-साथ 15 मिनट में इलाज के लिए डॉक्टर उपलब्ध होंगे शायंकल 4:00 बजे से 6:00 बजे तक निशुल्क कार्ड धारक परामर्श ले सकेंगे एवं कार्ड धारक को दवाइयों में 40% की छूट मिलेगी भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरों से -खून की जांच पर 20% का छूट का प्रावधान है तथा सीनियर सिटीजन 60 वर्ष से अधिक आयु वाले मरीजों को निशुल्क परामर्श एवं दवाइयों पर 40% की छूट प्राप्त हो सकेगी।


प्रत्येक महीने के 28 तारीख को संजीवनी कार्ड धारक की निशुल्क जांच पेट का अल्ट्रासाउंड, हार्ट की जांच (2D- Echo) एवं किडनी–लीवर आदि जॉच कराते रहे जिससे आप स्वस्थ बने रहे।


मेदांता हॉस्पिटल जैसे बड़े अस्पताल का इलाज एवं परामर्श कार्ड धारक को मात्र 135 / रुपए में उपलब्ध होगी
महिलाओं के लिए नॉर्मल डिलीवरी कम खर्चो में मात्र ₹6000 एवं ऑपरेशन से होने वाली डिलीवरी मात्र ₹25000 दवाइयों सहित होने का प्रावधान कार्ड धारक के यहां कन्या प्राप्ति होने पर 10 लख रुपए का स्वास्थ्य बीमा होगा।


इलाहाबाद टेंपो टैक्सी ई रिक्शा वेलफेयर रजिस्ट्रेशन यूनियन के सदस्यों को 24 घंटे ओ पी डी की सुविधा प्राप्त हो सकेगी
सीनियर सिटीजन में 70 वर्ष से अधिक आयु की लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा प्रत्येक रविवार प्रातः 8 बजे से सांय कल 6 बजे तक की सुविधा बनी रही।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर महापौर गणेश केसरवानी, शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, मुख्य अधिशासी अधिकारी मोहम्मद समीर इस्लाम छावनी परिषद, अनिल गुप्ता चीफ वार्डन, अमिट, ननकउ, एवं पार्षद विस्वास रावत, टेंपो टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विनोद चंद दुबे महामंत्री रमाकांत रावत, उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी, मो.अहमद, शिवम रावत, राजेंद्र जायसवाल (बबलू), नितिन दुबे, मोनिस सईद आदि यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles