उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ प्रयागराज क्षेत्र द्वारा दिए गए 26 सूत्री मांग पत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ प्रयागराज क्षेत्र द्वारा दिए गए 26 सूत्री मांग पत्र पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर क्षेत्रीय प्रबंधक के कुप्रशासन, भ्रष्टाचार एवं कर्मचारियों के शोषण और उत्पीड़न के विरुद्ध किए जा रहे धरना का आज दूसरा दिन था। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र प्रभारी राजकुमार शुक्ल द्वारा किया गया।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण यादव, डॉ श्याम प्रकाश द्विवेदी पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा काशी प्रांत वी राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान के द्वारा कर्मचारियों को संबोधित किया गया द्विवेदी द्वारा कहा गया कि यह क्षेत्रीय प्रबंधक यहां से हटाया जाए क्योंकि इसके द्वारा अपने भ्रष्टाचार को छुपाया जा रहा है और अपने कार्यालय में तानाशाही के तहत तालाबंदी कर दिया है जिससे कोई भी कर्मचारी ना तो उनसे मिल पा रहा है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि इसे मिल पा रहा है ऐसी तानाशाह अफसर को तत्काल यहां से हटाया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री रविकांत एवं मीडिया प्रभारी राम रतन भी उपस्थित रहे। साथ ही मनोज कुमार प्रदेश अध्यक्ष- संविदा कर्मचारी संघ ने कार्यक्रम का समर्थन किया और कहा कि ऐसे क्षेत्रीय प्रबंधक को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए और भ्रष्टाचार की जांच कराई जानी चाहिए जिससे जांच में किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न न हो।

धरना कार्यक्रम मे चंद्रबली उपाध्याय क्षेत्रीय अध्यक्ष, उमाशंकर मौर्य क्षेत्रीय मंत्री, राजकुमार शुक्ल प्रभारी- प्रयागराज क्षेत्र, चित्रकूट धाम, वाराणसी क्षेत्र,श्याम किशोर पांडे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेश सिंह सिंगरौर, अवधेश कुमार मिश्रा, रवि प्रताप सिंह, डी के पांडे, सत्य प्रकाश पांडेय, देवेंद्र सिंह यादव, चितरंजन मिश्रा, आदि प्रयागराज क्षेत्र के समस्त डिपो के सैकड़ो संघ कार्यकर्ता धरना स्थल पर उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय मंत्री- उमाशंकर मौर्य उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ प्रयागराज क्षेत्र ने कल तीसरे दिन धरना कार्यक्रम दिनांक 26-09-2024 को सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक धरना स्थल पर शामिल होकर धरना कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles