टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार की अध्यक्षता में संगम सभागार में गुरूवार को महात्मा गांधी की 155वीं जयंती-02 अक्टूबर 2024, राष्ट्रीय पर्व को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने एवं इस अवसर पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने गांधी जयंती राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पावन स्मृति व योगदान को याद करने एवं उनके कृतित्व व व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से नगर क्षेत्र में मूर्तियों की साफ-सफाई, नगर की साफ-सफाई हेतु स्वच्छता अभियान एवं मलिन बस्ती के आस-पास व नदियों के किनारे विशेष साफ-सफाई कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जिला पंचायतीराज अधिकारी को ग्राम पंचायतों में विशेष साफ-सफाई कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।
अपर जिलाधिकारी नगर ने सभी कार्यालयों में साफ-सफाई का कार्य 02 अक्टूबर के पूर्व ठीक ढंग से कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी से विद्यालयों में महात्मा गांधी जी के विचार दर्शन एवं जीवन परिचय पर आधारित निबंध कला, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं चित्रकला का आयोजन कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा तथा राष्ट्रगान गाया जायेगा। इसके साथ ही कार्यालयों में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी द्वारा चन्द्रशेखर आजाद पार्क गेट नं0-3 से क्रास कंट्री रेस का आयोजन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलिन बस्तियों में हेल्थ कैम्प, जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा यातायात जागरूकता अभियान व सम्मान समारोह, पंजाबी सभा प्रयागराज द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर, प्रयागराज व्यापार मण्डल द्वारा खुल्दाबाद बालगृह में फल वितरण एवं अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आपूर्ति राजेश सिंह, अपर नगर म
जिस्ट्रेट प्रथम
संदीप कुमार, अपर नगर म
जिस्ट्रेट द्वितीय प्रेम नारायण प्रजापति, अपर नगर म
जिस्ट्रेट तृतीय सुदामा, उपजिलाधिकारी बारा जयजीत कौर, उपजिलाधिकारी सौरभ कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह, सिविल
डिफेंस व्यापार मण्डल, जिला अपराध निरोधक के प्रतिनिधिगणों सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित
रहे।