टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। महाकुंभ मेला -2025 की तैयारियों के दृष्टिगत प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्ध/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला की अध्यक्षता में प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में बैठक आयोजित की गयी । इस बैठक में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्ध/गुड्स, अतुल यादव; सहायक वाणिज्य प्रबंधक, दिनेश कुमार; सहायक वाणिज्य प्रबंधक, संजय गौतम, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, अनिल कुमार एवं वाणिज्य विभाग के सुपरवाइज़र एवं वाणिज्य निरीक्षक उपस्थित थे।
इस बैठक महाकुंभ मेला -2025 की तैयारियों के की समीक्षा के लिए पीपीटी के माध्यम से विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। महाकुंभ मेला -2025 के दौरान प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशन पर यात्रियों को टिकट वितरण, यात्रियों का स्टेशन के आश्रयों में ठहराव, स्टेशनों पर 22 भाषाओं में उद्घोषणा, फुट ओवर ब्रिजों पर यात्रियों का आवागमन, टिकट की कलर कोडिंग, स्टेशनों पर ट्रेनों की अनुमानित आवश्यकता, कर्मचारियों की विशेष स्थानों पर उपस्थित से भीड़ नियंत्रण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं सुझाव लिए गए।
बैठक में कुंभ मेला -2013 एवं कुंभ मेला -2019 के अनुभव भी साझा किए गए और उसके अनुसार योजना को परिष्कृत किया गया। आगामी महाकुंभ मेला -2025 में अतिरिक्त गाड़ियों एवं 1900 से अधिक आतरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता पर बिंदुवार चर्चा की गयी। स्टेशनों पर वाणिज्य विभाग के कर्मचारी रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट गाइड एवं अन्य स्वयं सेवियों से कैसे समन्वय करेगा इसकी रूपरेखा तैयार की गयी।
