नलकूप हादसा में विधायक ने मृतक आश्रितों को सौंपे चार-चार लाख के चेक।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट

सिकंदराबाद,बुलंदशहर। खुर्जा चोला रोड पर एक खेत में स्थित नलकूप में मोटर ठीक करने उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई थी। गुरुवार को विधायक लक्ष्मीराज सिंह मृतक महेश व चंद्रपाल के घर पहुंचे और मृतक आश्रितों को आर्थिक मदद के रूप में सरकार द्वारा दिए गए चार-चार लाख रुपए के चेक सौंपे।


मंगलवार को पुराना खुर्जा रोड स्थित खेत में नलकूप में उतरे मजदूर चंद्रपाल निवासी गफ्फूर गढ़ी ,महेश सैनी निवासी गांव पिलखन वाली की मौत हो गई थी ।दोनों नगर के मोहल्ला शेख वाडा निवासी मोहम्मद आमिर उर्फ जब्बार व मोहल्ला रिसालदरन निवास सत्ते के खेतों पर कार्य करते थे। स्थानीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश पर देवीय आपदा राहत कोष से मृतक आश्रित परिवार को चार चार लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई थी।

गुरुवार की साय विधायक लक्ष्मीराज सिंह मृतकों के घर पहुंचे मृतक चंद्रपाल व महेश सैनी के परिजनों से मिले और उन्हें आर्थिक मदद के रूप में चार-चार लाख रुपए के चेक सौंपे साथ ही दोनों परिवार को हर प्रकार की सरकारी सुविधा दिलाने का आश्वासन भी दिया।

साथ ही स्थानीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया कि हमारी पहली ऐसी सरकार है जो गरीबों के लिए लगातार कार्य कर रही है कही भी कोई घटना होती है उसका मुख्यमंत्री व जनप्रतिनिधि द्वारा तुरंत संज्ञान लिया जाता है। इस दौरान सिकंदराबाद एसडीम रेनू सिंह भी मौजूद रही।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai