ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बलिया। यात्री ट्रेन से कारतूस और असलहे की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को जीआरपी पुलिस ने बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से भारी मात्रा में कारतूस और तमंचा बरामद हुआ है। जीआरपी पुलिस ने दोनों अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज है। कब्जे से 425 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर, 400 अवैध जिन्दा कारतूस 32 बोर, 02 अवैध देशी तमन्चा 315 बोर का बरामद किया है।
28 सितम्बर को प्लेटफार्म नं0 2/3 के पूर्वी छोर पर लगे बलिया साइन बोर्ड के आगे टीन शेड के नीचे बने सीमेन्ट की ब्रेन्च पर पास से रंजीत कुमार पुत्र गुरू प्रसाद निवासी लालापुर ,थाना सरपतहा जनपद जौनपुर और राशिद उर्फ लल्लन पुत्र शौकत शाह निवासी सुईथाकला थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि- वे शुभम सिंह पुत्र स्व0 अखिलेश सिंह निवासी जुड़ापुर,थाना सरपतहा,जनपद जौनपुर के कहने पर अवैध कारतूस को जौनपुर से छपरा बिहार ट्रेन के माध्यम से ले जाते थे।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्त शुभम सिंह अवैध शस्त्रों एवं कारतूसों का डीलर है।यह अभियुक्तगण रंजीत कुमार पुत्र गुरू प्रसाद निवासी लालापुर ,थाना सरपतहा,जनपद जौनपुर व राशिद उर्फ लल्लन पुत्र शौकत शाह निवासी सुईथाकला थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर को असलहा व कारतूस देता था जिन्हें वे ट्रेनों के माध्यम से बिहार प्रान्त ले जा करके तस्करी कर वहां पर शुभम सिंह उपरोक्त द्वारा बताये गये व्यक्ति को छपरा रेलवे स्टेशन के बाहर से दे देते थे। ये लोग साहगंज जौनपुर से बलिया के रास्ते ट्रेन से छपरा जाते थे। इनके द्वारा जनपद जौनपुर में शुभम सिंह उपरोक्त द्वारा दिये गये कारतूसों की भी सप्लाई स्थानीय स्तर पर की गयी है।