Search
Close this search box.

साइबर क्राइम से डिजिटल दुनियां मे नवीनतम आईटी तकनीकी जरुरी – देवराज सिंह सीईओ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट


प्रयागराज। एन जीआईटी इंस्टिट्यूट सैनिक कॉलोनी तेलियरगंज मे साइबर सुरक्षा, डिजिटल दुनियां मे चुनौतियाँ और समाधान विषय पर हुये सेमिनार मे बोलते हुये देवराज सिंह सीइओ नियु डिजिटल सैलूशन नोयडा ने बतौर मुख्य अतिथि जानकारी देते हुये छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि साइबर क्राइम से सुरक्षा के लिए डिजिटल दुनियां मे नवीनतम आईटी तकनीकी जरुरी है।


सिंह ने बताया की नवीनतम आईटी तकनीकों, ट्रेंड्स, और नवाचार पर क्लाउड कंप्यूटिंग – डेटा स्टोरेज और प्रोसेसिंग के लिए क्लाउड तकनीक का उपयोग जरूरी है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए एल ) और मशीन लर्निंग (एम एल ) ऑटोमेशन और डेटा एनालिसिस के लिए एआई और एमएल की बढ़ती भूमिका महत्वपूर्ण है।


सेमिनार में नेशनल जीनियस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(NGIT)आईटी के निदेशक जावेद सिद्दकी ने बताया कि प्रोफेशनल्स के लिए नेटवर्किंग अपने कौशल को अपडेट रखने का एक बेहतरीन अवसर होता है।


संचालन प्रशान्त मौर्य सर(कम्प्यूटर साइंस टीचर्स), नेशनल जीनियस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(NGIT) ने किया, इंस्टिट्यूट की छात्र एवं छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गा कर एवं बुके देकर किया गया।


समारोह मे मे विजेंद्र यादव, परवेज अली, निकिता, फैज विनीत पांडे, मनीष कुमार, सुमित, अंकित सिंह, प्रभात मिश्र आदि उपस्थिति रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles