टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ,प्रयागराज के आदेश व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, प्रयागराज के कुशल निर्देश में मुझ निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, चुनार द्वारा गाड़ी स०- 18309 UP मूरी एक्सप्रेस समय 7:20 बजे चुनार PF NO-04 पर आने पर RPF/GRP चुनार स्टाफों द्वारा संयुक्त तौर पर “ऑपरेशन नार्कोस”के तहत चेक किया गया तो उक्त ट्रेन के S-4 व S-5 स्लीपर कोच के शौचालय के सीलिंग के अंदर से कुल 25 पैकेट गांजा प्रति पैकेट का वजन 02 KG कुल 50 KG बरामद हुआ।
काफी खोजबीन व अन्य प्रयास के बाद भी इसे ले जाने वाले की जानकारी नहीं हो सकी,जिसे मौके की कार्यवाही के बाद GRP चुनार को कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया, जहाँ GRP द्वारा लावारिश में मालखाना दाखिल की कार्यवाही की गई। जप्त गांजे की कीमत 12,50,000/- (प्रति Kg 25000/-) आंकी गयी।