टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। रोटरी प्लैटिनम क्लब ने विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जीरो रोड स्थित होटल नवीन कॉन्टिनेंटल में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक सचदेवा थे, जिन्होंने हृदय स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक स्वस्थ जीवन शैली से हृदय रोगों को कैसे रोका जा सकता है, और कोरोना महामारी के बाद हृदय रोगों में क्या परिवर्तन हुए हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद क्लब के अध्यक्ष शशांक जैन ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक सचदेवा और उपस्थित सभी रोटेरियन बंधुओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया। अध्यक्ष ने डॉ. अभिषेक को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि हाल ही में गोरखपुर में आयोजित दूसरी इंटरसिटी बैठक में, क्लब के वरिष्ठ सदस्य संजय तलवार को रोटरी में 25 वर्ष पूरे होने पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पारितोष बजाज द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, रोटरी प्लैटिनम के अध्यक्ष शशांक जैन को जुलाई माह के उत्कृष्ट कार्यों के लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा “सुपर स्टार प्रेसीडेंट” की उपाधि से नवाजा गया।
कार्यक्रम में ‘मुस्कान बुलेटिन’ के सितम्बर माह के तीसरे संस्करण का अनावरण मुख्य अतिथि, डीजीआरएच, अध्यक्ष, सचिव और अन्य गणमान्य रोटेरियन सदस्यों द्वारा किया गया। जॉइन्ट सेक्रेटरी श्री प्रमय मित्तल ने डीजीआरएच रोटेरियन पंकज जैन का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्टोल भेंट कर किया।
अध्यक्ष शशांक जैन ने सितम्बर माह में उत्कृष्ट कार्यों के लिए रोटेरियन अपूर्व, रोटेरियन गौरव अग्रवाल और रोटेरियन प्रमय मित्तल को सम्मानित कर मेमेंटो भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन कल्पना गुप्ता ने किया और डॉ. अभिषेक का परिचय रोटेरियन उपहार जैसवाल ने प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के चार्टर अध्यक्ष रितेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष पियुष रंजन अग्रवाल, सन्दीप जैन, संजय सिंह, डॉ. इमरान अहमद, अनुकूल उदय श्रीवास्तव, विष्णु केसरवानी, पारुल अग्रवाल, रूमी अग्रवाल, ज्योति सिंह, अरविंद अग्रवाल, संजय तलवार, एकता तलवार, जय कुमार, दीपक गुप्ता, अनन्त चंद्रा और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।