Search
Close this search box.

“छेड़छाड़ पीड़िता का शव संदिग्ध हालत में फांसी से लटका किया गया बरामद, दबंग शोहदे के खिलाफ गवाही देने से पहले पीड़िता की रहस्यमय मौत”।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाँदा। यूपी के बाँदा में छेड़खानी से परेशान एक नाबालिग लड़की की लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई बरामद की गई है। गांव से कुछ ही दूर पर सड़क किनारे बने डेरा के अंदर छप्पर में संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी के फंदे से लटका पीड़िता का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव के पास ही आरोपी दबंग शोहदे का बैग और मोबाइल भी बरामद किया गया है। मृतका के पिता ने आरोपी शोहदे पर हत्या करके फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है वहीं पुलिस ने मामले को आत्महत्या बताते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की पुलिस बात कर रही है।

सनसनीखेज तरीके से नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध हालत में सड़क किनारे बड़े डेरा में बरामद होने का यह मामला पैलानी थाना क्षेत्र के कालेश्वर गांव के पास से सामने आया है जहां कालेश्वर से पपरेंदा गांव की तरफ 400 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे बने डेरा में छप्पर के लकड़ी से आज संदिग्ध परिस्थितियों में पैलानी थाना क्षेत्र के गांव साड़ी निवासी देवनारायण की सबसे छोटी बेटी की लाश बरामद की गई। यहां यह भी गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व मृतका के साथ गांव के दबंग शोहदे अमित ने छेड़छाड़ की थी जिसको लेकर पिता देव नारायण ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था और कोर्ट में सभी गवाही हो चुकी थी, केवल पीड़िता की गवाही बाकी थी और गवाही के पहले ही पीड़िता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है।

साथ ही पिता देव नारायण का कहना है कि गवाही ना दे पाए इसलिए उनकी लड़की को आरोपी अमित ने मार कर लटका दिया है और घटना-स्थल पर ही आरोपी का बैग और मोबाइल भी बरामद किया गया है। वहीं दूसरी तरफ सीओ पैलानी राजीव प्रताप सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है, शव को पोस्ट-मार्टम के लिए भेजा गया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फाँसी से मौत की पुष्टि हुई है, घटना की जांच कराई जा रही है, जांच उपरांत विधित कार्यवाही की जाएगी।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles