टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ प्रयागराज क्षेत्र द्वारा अपनी 26 सूत्रीय मांग पत्र एवं भ्रष्ट क्षेत्रीय प्रबंधक के काले कारनामों को उजागर करने के लिए आज सातवें दिन भी धरना कार्यक्रम जारी रखा।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष चंद बली उपाध्याय द्वारा की गई। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि आज क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर प्रबंध निदेशक के द्वारा बैठक किया जाना था परंतु रोडवेज कर्मचारी संघ के धरना कार्यक्रम को देखते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा मनमाने ढंग से मुख्यालय के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए बैठक सर्किट हाउस में कराई गई और परिवहन निगम के धन को अनायास अपव्यय किया गया और क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा अपने चहेते संगठन से मिलकर प्रबंध निदेशक को गुलदस्ता, चित्र व साल भेंट कराई गई। ऐसा लगता है कि प्रबंध निदेशक को धरने पर बैठे संगठन पदाधिकारियों से न मिलकर क्षेत्रीय प्रबंधक के भ्रष्टाचार में सहयोग किया जा रहा है।
नेताओं का कहना है कि मुख्यालय से प्रबंध निदेशक के साथ आए प्रधान प्रबंधक (श्रम कल्याण), के द्वारा अपने समक्ष निगम प्रबंधन व श्रमिक संगठन के बीच वार्ता कराकर समस्याओं का समाधान कराने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय आने हेतु फोन करके सूचना दी गई किन्तु वह भी बिना वार्ता सम्पन्न कराकर समझौता करायें बिना ही और संघ प्रतिनिधियों से मिले बिना ही क्षेत्रीय प्रबंधक से बात कर मुख्यालय वापस चले गए जिससे ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार की जड़ बहुत लंबी हैं।
धरना स्थल पर भारतीय मजदूर संघ के सह विभाग प्रमुख सुरेश चंद फुलेरिया, विभाग प्रमुख राधे श्याम पांडे, जिला मंत्री रविकांत, जिला संगठन मंत्री रघुनंदन, उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सत्य नारायण यादव, उमा शंकर मौर्य, संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, आदि के द्वारा विचार रखते हुए एक स्वर से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष मिर्जापुर रवि प्रताप सिंह, शाखा मंत्री लक्ष्मण प्रसाद मिश्रा, शाखा अध्यक्ष जीरो रोड अवधेश कुमार मिश्रा व शाखा मंत्री अवध लाल सिंह यादव, शाखा अध्यक्ष सिविल लाइन दीपक कुमार शर्मा व शाखा मंत्री देवेंद्र सिंह यादव, प्रतापगढ़ डिपो के शाखा मंत्री राजमणि तिवारी, शाखा मंत्री लालगंज संजय कुमार तिवारी, शाखा मंत्री लीडर रोड कुलदीप वर्मा व शाखा अध्यक्ष त्रिलोक सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।