ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बलिया। जनपद के बकुल्हा मांझी रेलवे ट्रैक पर रखे पत्थर से ट्रेन के टकराने की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट हो गई हैं। ट्रैक की निगरानी बढाते हुए ट्रैक के आसपास रहने वाले लोंगो को जागरूक भी किया जा रहा है।
दरसअल यूपी के कई जनपदों से रेल को डीरेल करने की साजिशों को लेकर रेलवे ने सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी है। वही बलिया में भी लखनऊ छपरा एक्सप्रेस के पत्थर से टकराने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही ट्रैक के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है की रेलवे सबके लिए है इसलिए उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सबकी है।