टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। प्रयागराज मण्डल के सुबेदारगंज स्टेशन पर सुलेमसराय साइड से प्लेटफार्म संख्या 1, 2/3 एवं 4/5 एवं 6 आवंटित है। वर्तमान समय में सुबेदारगंज स्टेशन के प्लेटफार्म सख्या 6 पर आरक्षण कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, टिकट परीक्षक कार्यालय, स्टेशन मास्टर कार्यालय एवं प्रतीक्षालय सहित अधिकांश यात्री सुविधाए उपलब्ध है।
वही इस स्टेशन पर यात्रियों का अधिकांश आवागमन कालिंदीपुरम साइड से होता है। रेलवे प्रशासन ने वर्तमान एवं भविष्य की सुविधाओ और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दिनांक 05.10.2024 से सुबेदारगंज स्टेशन के प्लेटफार्मो का पुनः क्रमांकन किया जा रहा है।
वर्तमान नामकरण : अनुमोदित नामकरण
प्लेटफार्म संख्या- 6 : प्लेटफार्म संख्या- 01
नवनिर्मित प्लेटफार्म- 4/5 : प्लेटफार्म संख्या- 2/3
प्लेटफार्म संख्या- 2/3 : प्लेटफार्म संख्या- 4/5
प्लेटफार्म संख्या-01 :प्लेटफार्म संख्या-06