ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट
बुलंदशहर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155वीं जयंती के शुभ अवसर पर जिला कारागार बुलन्दशहर मे भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कारागार के मुख्य द्वार पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया गया तथा सभी को स्वच्छता शपथ ग्रहण कराये जाने के उपरांत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण एवं माल्यार्पण किया गया तदोपरान्त मुख्य द्वार के प्रांगण में स्थापित शहीद स्मारक स्थल पर वीर शहीदों/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर श्रृद्धा फूल अर्पित कर नमन किया गया।
कारागार में निरूद्ध सभी धर्म एवं वर्ग के बंदियों के साथ मिलकर सर्किल में महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया तथा स्वच्छता शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर महात्मा गांधी जी तथा शास्त्री जी के जीवन संघर्ष, देश की सेवा व उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों एवं निर्बलों के कल्याण एवं ‘‘अन्त्योदय‘‘ की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता, स्वच्छता आदि के सम्बन्ध में दिये गये उनके विचारों को जीवन में धारण किये जाने के लिए प्रेरित किया गया।
वही इस अवसर पर कारागार सर्किल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें बंदियों द्वारा महात्मा गांधी जी के जीवन एवं दर्शन पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों द्वारा ‘‘देश मेरा रंगीला‘‘ गाने पर डांस किया गया। कार्यक्रम के समापन पर कारागार के अधिकारियों/कर्मचारियों/बन्दियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया तथा बंदियों के मध्य क्विज प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन संघर्ष से सम्बन्धित प्रशनोत्तर पूछे गये तथा विजेता बंदियों का उत्साहवर्धन कर पुरस्कृत किया गया।