ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बलिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की 155 वें जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पार्टी के जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई।
प्रभात फेरी में कांग्रेस के नेता और सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया पूरे नगर में भ्रमण करते हुए पुणे प्रभात फेरी पार्टी कार्यालय पर पहुंचा जहां महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर उसे परमिट कर उन्हें याद कर के चरणों में पुष्प अर्पित किया।
उमाशंकर पाठक ने कहा कि आज हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही भारत की एकता और अखंडता कायम रख सकते है। देश में शांति का माहौल एवं आपसी सदभाव तभी बन सकता है जब हम महात्मा गांधी के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे। कहा गांधी सम्मान केवल नोटों पर गया है हम सभी को आगे बढ़ कर उनके सपनों को साकार करने की जरूरत है।