Search
Close this search box.

उत्तर मध्य रेलवे में गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

पौधारोपण, वॉकाथन, पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा भारत सरकार की योजना के अनुरूप इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है।

“स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” नारे के साथ आयोजित हो रहे इस पखवाड़े में आज 02 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के अवसर पर महाप्रबंधक उमेश चन्द्र जोशी, की अध्यक्षता और अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन चेतना जोशी की गरिमामयी उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।


सर्वप्रथम रेलगाँव स्टेडियम में वॉकाथन का आयोजन हुआ। तदोपरांत उत्तर मध्य रेलवे स्काउट एंड गाइड्स द्वारा प्लास्टिक के अनर्गल प्रयोग को रोकने के संदेश के साथ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसमें प्लास्टिक के प्रयोग के कारण मानव जीवन एवं जानवरों सहित पूरी प्रकृति पर पड़ रहे प्रभावों को मार्मिक तरीके से दर्शा कर संदेश दिया गया। इसके उपरांत महाप्रबंधक सहित सभी उपस्थित अधिकारियों एवं अन्य अतिथिगणों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत मियावाकी वृक्षारोपण स्थल पर पौधारोपण किया गया। इस स्थान पर 400 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 1200 पौधे लगाए गए। इसी क्रम में सफाई मित्रो को कपड़े के थैलों एवं अनाज का वितरण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इस दौरान संत निरंकारी दल के स्वयंसेवकों द्वारा भी कार्यक्रम में सहभागिता की गई।


इसके उपरांत रेल गाँव स्थित स्पंदन परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों तथा स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पण के साथ हुआ।


इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण अनुकूल रेलवे के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमारे दैनिक कार्यप्रणाली में परिलक्षित होती है। ऊर्जा मंत्रालय के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो , नई दिल्ली द्वारा वित्त वर्ष 2024 – 25 के लिए उत्तर मध्य रेलवे की तीन बिल्डिंग महाप्रबंधक कार्यालय के ए और बी ब्लॉक तथा पावर हाउस को प्रमाणित किया गया है । हरित ऊर्जा पहल की ओर मजबूत कदम बढ़ाते हुए हमने अपनी रेलवे में 12.47 मेगावाट की पावर क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए हैं। कानपुर स्टेशन एवं कैरिज वैगन डिपो, आगरा कैंट में स्वचालित कोच वाशिंग संयंत्र लगाया गया है। उत्तर मध्य रेलवे में स्टेशनों का वर्गीकरण करके उनके ऊपर विशेष ध्यान दिया गया है जिसके कारण स्टेशनों एवं कोचों की स्वच्छता में विशेष सुधार हुआ है। उत्तर मध्य रेलवे में 100% विद्युतीकरण किया जा चुका है जिसके कारण जीवाश्म ईंधन की खपत बहुत कम हो गई है।


उन्होने आगे कहा कि, इस पखवाड़े के दौरान उत्तर मध्य रेलवे में प्रथम मियावाकी प्लांटेशन भी हुआ है। उत्तर मध्य रेलवे में इस वर्ष स्वच्छता पखवाडा पुरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत रेलवे बोर्ड की योजना के अनुरूप उत्तर मध्य रेलवे में 1328 CTU बनाकर गहन सफाई कार्यक्रमों का आयोजन किया इस पखवाड़े के अंतर्गत सामूहिक प्रयासों से उन स्थानों की साफ सफाई भी की गई है।


इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजिनियर अनिमेष कुमार सिन्हा ने कहा कि, स्वच्छ जीवन शैली के बारे में भारतीय संस्कृति में काफी कुछ बताया गया है। इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़े की थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता है। हमें आवश्यक है कि हम स्वयं गन्दगी ना करे और दुसरो को भी गन्दगी ना फ़ैलाने के लिए प्रेरित करे। अगली पीढ़ी के पालन पोषण में स्वच्छता सम्बन्धी आदते डाले। कचरे के विलगीकरण हेतू सभी परिवार जनोंकी सहभागिता अवश्यक है। सार्वजनिक उपयोग के स्थानों जैसे कार्यालय, पार्क, सार्वजनिक परिवहन के साधनों इत्यादी में गन्दगी ना फैलाये। कूड़ा उचित कूड़े-दान में ही डालें या कूड़ा-गाड़ी वाले को दें जिससे कि हमारे आस पास का वातावरण शुद्ध रहे।


इस अवसर पर स्वच्छता की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 रेल कर्मियों सहित प्रतियोगिताओं के कुल 52 विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के सास्कृतिक टीम द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गईं। इस दौरान गणेश वंदना, ‘रघुपति राघव राजा राम पतित पवन सीता राम’ एवं ‘स्वच्छ भारत मिशन हमें गर्व है’ पर नृत्य, छोड़ों ‘कल की बातें कल की बात पुरानी’, ‘वैष्णव जन तो कहिए पीर पराई जाने तो’, ‘वंदे मातरम वंदे मातरम’ आदि गायन प्रस्तुतियाँ हुई।


कार्यक्रम का संचालन शिवाजी कदम द्वारा किया गया। उपरोक्त सभी कार्यक्रमों का आयोजन पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था शाखा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक जे एस लाकरा सहित सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles