Search
Close this search box.

जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

जिलाधिकारी ने संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको नमन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में लोंगो को गाँधी जयंती की शुभकामनायें देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बारे में हम सभी बचपन से ही जानते हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने सामाजिक एवं व्यक्तिगत जीवन में जो सिद्धांत बनाये तथा जिसका अनुसरण करते हुए भारत वर्ष को गौरवशाली राष्ट्र बनाने के लिए प्रयास किया, उसे हमें अपने जीवन मे आत्मसात करना चाहिए। भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा एवं नई गति देने में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का अतुलनीय योगदान रहा हैं। सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आन्दोलन के माध्यम से उन्होंने सभी वर्गों में आजादी की लौ प्रज्जवलित किया। उन्होंने राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता के माध्यम से राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला अधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समर्पण भाव से हम सब बड़े से बड़े लक्ष्य को निरंतर मेहनत से प्राप्त कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज हम सब पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संकल्प लेते हुए एक पौधा अवश्य लगाएंगे तथा उसको संरक्षित भी करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी लोगो को अपने कार्यालय व आवास में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुचितापूर्ण कार्यप्रणाली की व्यवस्था बनाने और पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोगो की समस्याओं का पूरी पारदर्शिता के साथ समाधान करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य फोकस जनता की समस्याओ को गंभीरता से लेते हुए उन्हें दूर करने पर होना चाहिए तथा उनकी हमसे जो अपेक्षायें हो उसपर तत्परता से कार्य करें सिर्फ औपचारिकता ही न निभाएं। इस अवसर पर सभी अपर जिलाधिकारीगण, अपर नगर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles