Search
Close this search box.

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर अभिलेख प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार में किया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती के अवसर पर अभिलेख प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज कार्यालय में किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो.हेरम्ब चतुर्वेदी पूर्व विभागाध्यक्ष मध्य एवं आधुनिक इतिहास विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज एवं पूर्व अध्यक्ष गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान, इ0वि0वि0 द्वारा फीता काटकर किया गया। तदोपरांत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी।


प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आजादी की लड़ाई से सम्बन्धित गांधी जी एवं शास्त्री जी के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी के माध्यम से हमारी भावी पीढ़ी को उनकी यादें संजोने का अवसर मिलता है। गांधी जी एवं शास्त्री जी के योगदानों का ऋण हमें उनके बताये हेतु उच्च आदर्श को अपनाकर किया जाना चाहिए जिससे भारत का भविष्य सुनहरा बन सके।


इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रो. सालेहा रशीद, पूर्व विभागाध्यक्ष फारसी/उर्दू विभाग, इ0वि0वि0, प्रयागराज द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें राष्ट्र की अमूल्य धरोहर बताया। देश हर वर्ष उन्हें नमन करके उनकी यादों को संजोता है। आजादी की लड़ाई में उनके अप्रतिम योगदानों को देश नमन करता है। अतिथियों द्वारा कार्यालय में वृक्षारोपड़ भी किया गया।


कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। सभी अतिथियों को गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा स्वागत किया गया और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर डा0 अंगद पटेल सदस्य भाजपा, बृजमोहन, डा0 कुलभूषण पटेल, राजेन्द्र तिवारी ‘दुकानजी‘,  उमेश कनौजिया, प्रतिमा मिश्रा, वेद प्रकाश, विकास यादव, रोशन लाल, अजय कुमार मौर्य, मो. शफीक, शुभम कुमार, अभिषेक कुमार आदि के साथ राजकीय इण्टर कालेज के एन.सी.सी.कैडेट, स्काउट तथा पत्राचार संस्थान प्रयागराज की प्रवक्ताओं की उपस्थिति रही।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles