Search
Close this search box.

विलुप्त लोक एवं जनजातीय कला उत्थान महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। NCZCC उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विलुप्त लोक एवं जनजातीय कला उत्थान महोत्सव का आयोजन बुधवार को ग्रुप केन्द्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल परिसर फाफामऊ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धीरज कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रुप केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,उर्मिला शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।


सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने अपने प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की गुरु शिष्य परंपरा के प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत बाबू लाल भंवरा एवं प्रशिक्षित शिष्यों द्वारा “मगन हो कहती मैनारानी, आया फागुन मा शिव दानी, पनिया भरन गये बाबा के सगरवा तथा ऊंचे रे पहड़वा माई लिहन असनवा” बिरहा गायन की प्रस्तुति दी गयी। इसके बाद लखनऊ से आयी निधि एवं साथी कलाकारों ने “मैया चलो दियनाबार हमारे अंगना, दशरथ की अंगनिया बधैया भल बाजेही सोहर एवं बधाई गीत तथा गलियों तो गलियों रे बीबी मनरा फिरे” गीत पर मनरा लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। स्वाती निरखी ने संस्कार गीत “आई अंगना जगदम्बा भवानी, परछन गीत निंदिया से मातल दुल्हा झुकि झुकि जाई हे, रात को आ गए चोर तथा झूला नन्हीं नन्हीं बुंदिया री सावन का मेरा झूलना” की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद पूर्णिमा कुमार एंव दल द्वारा ढेड़िया, पूर्वी कटाई लोकनृत्य की प्रस्तुति “कवना के ढेड़िया कवन के दुलरिया पूजंचलि ढेड़िया ओ सवर्गोरिया” गीत पर ढेड़िया लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी।


शील द्विवेदी (सहायक निदेशक कार्यक्रम) ने मुख्य अतिथियों को पुष्प कुछ भेंट कर उनका स्वागत किया तथा अपने स्वागत उद्बोधन में सभी कलाकारों एवं अतिथियों को आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर योगेश पुरोहित कमांडेंट, 224 बटालियन, कुमार अटल, उप कमांडेंट, प्रशासन, अशोक कुमार यादव, उप कमांडेंट केंद्र के समस्त अधिकारी व कर्मचारी सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles