टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। गांधी जयंती के अवसर पर रोटरी प्लैटिनम द्वारा सिविल लाइंस स्थित आन्हा ब्लड बैंक में दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने बताया कि यह शिविर समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लगाया गया था।
प्रोग्राम चेयरमैन, रोटेरियन डॉक्टर इमरान अहमद ने कहा कि उन्होंने सभी सदस्यों, उनके परिवारों और स्टाफ से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर रक्तदान में हिस्सा लेने का आग्रह किया। संयुक्त सचिव, रोटेरियन प्रमय मित्तल ने बताया कि आज भी समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता और इच्छाशक्ति की कमी है, जिस पर हमें काम करने की आवश्यकता है।
एग्जीक्यूटिव सचिव, रोटेरियन संजय सिंह ने सभी रक्तदाताओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया और शिविर के दौरान पंजीकरण में सहयोग किया। मीडिया प्रभारी, मनीष गर्ग ने बताया कि इस दूसरे रक्तदान शिविर में रोटेरियन उपहार जैसवाल, प्रमय मित्तल, दीपक गुप्ता, मनीष गर्ग, शुभम अग्रवाल, डॉक्टर इमरान अहमद, प्रवीन विश्वकर्मा, श्रेयांश राय, शिवांश यादव, सौरभ आनंद, अलीशा कायनात, अनुराग शंकर सहित कई अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
रोटेरियन अपूर्व ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। शिविर के अंत में, सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।