यूपी हेड सुरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
बरेली। जनपद के कैंट थाना क्षेत्र की एक मढ़ी पर रहने वाले सेना के रिटायर्ड माली द्वारिका प्रसाद की हत्या उनके पोते प्रशांत ने ही की थी। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सीओ प्रथम ने बृहस्पतिवार को हत्याकांड का खुलासा किया दादा के हत्यारे आरोपी को जेल भेजा गया है।
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में 28 सितंबर की रात मढ़ी पर रहने वाले सेना के रिटायर्ड माली द्वारिका प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे हरपाल की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि द्वारिका प्रसाद की हत्या उनके पोते ने की थी।
सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। सीओ प्रथम ने बताया कि द्वारिका प्रसाद की हत्या के मामले में जांच पड़ताल के बाद उनके पोते प्रशांत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह सुल्फा का नशा करता था। अक्सर मढ़ी पर ही मीट पकाता था। उसके दादा विरोध करते थे। उसने नशे की हालत में हाथों से दादा का गला दबा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। साक्ष्य छिपाने के लिए उसने दादा का शव घसीटकर मढ़ी के पीछे गड्ढे में डाल दिया। घरवालों को शक न हो, इसलिए वह दादा को ढूंढने का नाटक करता रहा।जांच पड़ताल में आरोपी के खिलाफ साक्ष्य मिले। जिसके आधार पर गांव नवीनगर से आरोपी प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल किया है।
