ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बलिया। जनपद के हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुराडीह गांव के पास 26 वर्षीय युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक का आरोप है कि घर से बाहर निकलते ही तीन बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। साथ ही एक लाख बीस हज़ार रुपए भी ले भागे।
हालांकि घायल युवक को सोनवानी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हो रहा है वही आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का भी गठन किया गया है।
