प्रयागराज मण्डल में ‘स्वच्छ पटरी दिवस’ पर रेल पटरियों पर चला स्वच्छता अभियान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। प्रयागराज मण्डल में ‘स्वच्छ पटरी दिवस’ पर रेल पटरियों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी मुहीम के अंतर्गत प्रयागराज मंडल में ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा 01.10.2024 से 15.10.2024 तक मनाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल में स्टेशन परिसर, रेलगाड़ियों, खान पान स्टाल, पैन्ट्रीकार, प्रसाधन की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

स्वच्छ पटरी दिवस पर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर पटरियों की सफाई की गयी। स्वच्छता कर्मियों ने कर्मचारियों के सहयोग से पटरियों पर फैले प्लास्टिक, पालीथिन, बोतलों, इत्यादि को हटकर रेलवे पटरियों को साफ किया और यात्रियों से रेल परिसरों एवं रेल गाड़ियों को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील की। रेलवे द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में रेलयात्रियों का भी सहयोग मिल रहा है, रेलयात्रियों द्वारा कूड़ा-कचरा कूड़ेदानों में ही डाला जा रहा है। स्वच्छता अभियान को जन-जन का स्वच्छता स्वभाव बनने से रेल और देश साफ सुथरे हो रहे हैं जिससे रेल और राष्ट्र की छवि भी बदल रही है।

स्वच्छ पटरी दिवस पर प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़ जंक्शन, टूंडला जंक्शन, सरसौल, एकदिल एवं फफूंद सहित सभी स्टेशनों की पटरियों पर सफाई की गयी।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai