टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। बहादुरपुर ब्लॉक के बिरगापुर ग्राम पंचायत की खानीपुर गांव में मिशन शक्ति फेज-5 कार्यक्रम के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग, प्रगति ग्रामोद्योग एवं समाज कल्याण संस्थान व एक्शनएड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह , बाल श्रम उन्मूलन व नशा मुक्ति पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ पीजीएस की अध्यक्ष ज्योति सिंह ने संस्थान के द्वारा मिशन शक्ति को नवरात्रि में देवी दुर्गा की शक्ति से जोड़ते हुए महिला सुरक्षा से जोड़ते हुए बाल विवाह को कम करके बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर बात रखी।
प्रयागराज जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह ने मिशन शक्ति व मिशन वात्सल्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए महिला कल्याण विभाग के द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन, बाल सेवा योजना व स्पांसरशिप योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा लाभार्थियों से उनकी समस्याओं पर परिचर्चा की साथ ही समूह सखी व महिलाओं को स्वरोजगार से नारी सम्मान व स्वावलंबी बनाने की बात कही जिसके बाद सखी वन स्टाॅप सेंटर प्रभारी नीलेशा यादव ने मिशन शक्ति के तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090, वूमेन पावर लाइन 181, पुलिस हेल्पलाइन 112, एम्बुलेंस सेवा 108, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सेवा 102 नंबरों की जानकारी दी, एक्शनएड एसोसिएशन के जिला समन्वयक रवि कुमार ने बाल श्रम को कम करने तथा बच्चों को शिक्षा से जोड़ने पर बल देने की बात की , पुलिस विभाग की उपनिरीक्षक ने हेल्पलाइन नंबर के साथ महिला हेल्प डेस्क व महिलाओं की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।
प्रगति ग्रामोद्योग एवं समाज कल्याण संस्थान की टीम व समाजसेविका कविता अग्रवाल के द्वारा बालिकाओं की शिक्षा जारी रखने के लिए गांव की चार लड़कियों शिवानी, वंदना, रानी और नैना को जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह के करकमलों द्वारा साईकिल वितरण की गई जिसमें पीजीएस के संयोजक विनय यादव, अध्यक्ष ज्योति सिंह, एक्शनएड एसोसिएशन व यूनिसेफ के जिला समन्वयक रवि कुमार, वन स्टाॅप सेंटर प्रभारी नीलेशा यादव, काउंसलर अनामिका श्रीवास्तव, उतरांव थाना की पुलिस टीम, पीजीएस संस्थान की टीम व ग्राम पंचायत की महिलाएं , किशोरियां व बच्चे भी शामिल रहें।
मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम से गांव के बच्चे व लड़कियां भी शिक्षा के प्रति विकास की ओर अग्रसर होंगी। कार्यक्रम का संचालन प्रगति ग्रामोद्योग के संयोजक विनय यादव ने किया।
