सोनभद्र। जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर बैरपान गांव के पास दो ट्रैकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की एक ट्रक का चालक ट्रक के केबिन में फंस गया। घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद अनपरा पुलिस राहत बचाव करते हुए ट्रक में से चालक को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। इस दौरान सड़क के दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई जिससे मुख्य मार्ग घंटे बाधित हो गया और लोग घंटो जाम में फंसे रहे। पुलिस ने हादसे के शिकार दोनों ट्रैकों को क्रेन की मदद से साइड करवाया।
वहीं घटना के संबंध में डॉक्टर अनुराग गुप्ता ने बताया की शिवेंद्र पटेल पुत्र रामलल्लू पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी टीयरा खुटार मध्यप्रदेश का का रहने वाला है। घायल अवस्था में पुलिस के द्वारा अस्पताल में लाया गया था इसके सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गम्भीर चोट लगी है प्रथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।