प्लास्टिक का दुरूप्रयोग रोकने के लिए यह नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट


प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की अध्यक्षा चेतना जोशी के मार्गदर्शन में टेण्डर फीट स्कूल के बच्चों को प्लास्टिक का दुरूप्रयोग रोकने के लिए यह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। प्लास्टिक खाकर कई जानवर अपनी आयु से पूर्व ही मृत्यु को प्राप्त हो जा रहे है। प्लास्टिक से पर्यावरण को काफी नुकसान है।

अध्यक्षा के मार्गदर्शन में टेण्डर फीट स्कूल के बच्चों को मिट्टी से ही जीवन, मिट्टी ही सम्भालिये के माध्यम से संदेश दिया गया कि अगर मिट्टी बचाकर रखेगे तो हमारी फसले अच्छी होगी और इससे हमारा जीवन अच्छा होगा एवं भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को भी फायदा होगा। यह नुक्कड़ नाटक स्काउटस व गाइडस के बच्चों के माध्यम से कराया गया। यह संदेश जनमानस के मन तक पहुंचे उसके लिये यह प्रयास सराहनीये रहा एवं बच्चों के अभिभावक द्वारा काफी सराहा गया। साथ-ही-साथ यह भी शपथ दिलायी कि हम बदलेंगे देश बदलेगा।


इस अवसर पर सचिव ऋचा वर्मा, स्कूल इंचार्ज वसुधा गुप्ता एवं शिवाजी कदम, मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक, उमरे उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai