प्रयागराज। जहां ज्यादातर लोग ब्लड देने से घबराते है वही संगम नगरी प्रयागराज के राजीव देश के 25 राज्यो में जाकर 105 बार रक्तदान कर चुके है,राजीव अलग अलग प्रान्तों में जाकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी करते है।
हालांकि 14 जून को सब रक्तदान दिवस मानते है और तश्वीरें खिंचवाते है लेकिन राजीव मिश्रा के लिए ये तारीख कोई खास माने नही रखती,राजीव अब तक 25 राज्यों में जाकर 105 बार रक्तदान कर चुके है। राजीव का रक्तदान करने के जुनून के चलते उनको कई राज्यो में सम्मानित भी किया जा चुका हैं अब उनको यूपी का राज्य पुरस्कार मिला है इससे पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नागालैंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत 19 राज्यो में सम्मानित भी किया जा चुका है। राजीव ने नेपाल में भी रक्तदान किया है और नेपाल सरकार द्वारा उनको सम्मानित भी किया जा चुका है वहीं नेपाल में ही उन्हें कनाडा की ब्राम्टन यूनिवर्सिटी द्वारा डायरेक्ट की मानद की उपाधि दी जा चुकी है।
प्रयागराज के राजीव मिश्रा को मुख्यमंत्री और राज्यपाल से इस कार्य के लिए सम्मान भी मिला है। राजीव मिश्रा बताते हैं की ब्लड देने से कोई नुकसान नहीं होता अगर आप ब्लड देते हैं तो इससे कई ऐसे लोगों की जान बचाई जा सकती है जिनको मौके पर ब्लड नहीं मिलता है और ब्लड ना मिलने के कारण कई लोगों की जान चली जाती है।
करीब 27 साल पहले खून न मिलने के कारण राजीव मिश्रा के भाई को जान से हाथ धोना पड़ा था इसके बाद राजीव मिश्रा ने प्रण लिया कि अब किसी भाई की जान नहीं जाएगी और लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने के लिए ठान लिया। अब तक राजीव मिश्रा 105 बार रक्तदान करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं वही रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए राजीव कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश भर में लगभग 75 हज़ार किलोमीटर की यात्रा भी कर चुके है। राजीव अपनी इस मुहिम में लोगों को भी जोड़ रहे हैं और रक्तदान के लिए जागरूक भी करते हैं, राजीव के मुताबिक जब तक जिंदगी है तब तक लगातार ऐसे ही रक्तदान करते रहेंगे ताकि किसी भाई की जान ना जाए।