मालभाड़ा लदान के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उत्तर मध्य रेलवे/मुख्यालय में बैठक आयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा मालभाड़ा लदान के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उत्तर मध्य रेलवे/मुख्यालय के अरावली कक्ष में पी.ओ.एल, सीमेंट, फूडग्रेन, बैलास्ट एवं कंटेनर से संबन्धित प्रतिनिधियों के साथ ब्रिजेन्द्र कुमार, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। जिसमे अनु मणि त्रिपाठी, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/भाड़ा विपणन, डी. के. वर्मा, मुख्य मालभाड़ा परिचालन प्रबन्धक, राजेश कुमार, मुख्य यातायात योजना प्रबंधक, के. जी. गोस्वामी, उप-मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/भाड़ा विपणन, एस. के. गौतम, उप-मुख्य परिचालन प्रबन्धक/माल, शशि रंजन कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक एवं ऋषि कान्त, सहायक यातायात प्रबंधक उपस्थित थे।


बैठक के दौरान वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के शेष 06 माह में संभावित मालभाड़े लदान की चर्चा की गयी एवं समस्त व्यापारीगणों की समस्याओं का समाधान करने का यथासंभव प्रयास किया गया। बैठक मे अनु मणि त्रिपाठी, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/भाड़ा विपणन ने बताया कि इस वर्ष सितंबर माह तक 9.46 MT का मालभाड़ा लदान किया गया है जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 3.07% कम रहा। साथ-ही साथ उनके द्वारा सभी मालभाड़ा ग्राहकों से अनुरोध किया गया कि इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के शेष 06 माह में उनके द्वारा लोडिंग को बढ़ाया जाए जिससे रेलवे बोर्ड के 20.50 MT लोडिंग के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

डी० के० वर्मा, मुख्य मालभाड़ा परिचालन प्रबन्धक ने ग्राहको से रेल से लोडिंग बढ़ाने का आग्रह किया एवं साथ ही साथ यह आश्वासन भी दिया कि इसके लिए रेल से जो भी मदद चाहिए उसके लिए रेल 24*7 तैयार है। ब्रिजेन्द्र कुमार, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ने ग्राहको को संबोधित करते हुये कहा कि रेलवे से लोडिंग के दौरान यदि किसी प्रकार की कठिनाई या समस्या है, तो इसके लिए मण्डल स्तर पर एकल खिड़की योजना के तहत वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक को नामित किया गया है।

अतः उनसे संपर्क कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करे। यदि मण्डल स्तर पर कोई परिणाम न निकाल पाये तब आप मुख्यालय से संपर्क कर सकते है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles