त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ को सफल बनाने की जिम्मेदारी प्रयाग परिवार की है। महाकुम्भ में करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे। प्रशासन भव्य आयोजन और मेहमानों को सर्वश्रेष्ठ सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। प्रयागराजवासियों को भी इसे भव्य और दिव्य बनाने में सहयोग करना चाहिए।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार को संगम सभागार में पत्रकारवार्ता में प्रयागराजवासियों से एक परिवार की तरह आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने बताया कि महाकुम्भ की तैयारियों के सिलसिले में 15 नवंबर को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें संगम को जोड़ने वाले मार्गों से अतिक्रमण हटाने, सिंगल यूज पॉलिथीन पर अभियान चलाने को लेकर योजना बनेगी। महाकुम्भ में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शहर में कम से कम दो हजार सस्ते पेइंग गेस्ट हाउस शुरू करने की योजना है। गेस्ट हाउस के लिए मकान में दो से पांच कमरों की आवश्यकता होगी।
महाकुम्भ की अन्य तैयारियों पर जिलाधिकारी ने बताया कि अन्य जिलों से प्रयागराज को जोड़ने वाले राजमार्गों का चौड़ीकरण हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 10 दिसंबर तक सभी काम पूरे करने के लिए अधिकारियों को अलग-अलग निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मार्ग बनाने में जमीन अधिग्रहण समस्या नहीं बनेगी। निर्धारित तारीख तक छह हजार करोड़ के बजट से पांच सौ से अधिक काम को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम हो रहा है।
जनहित के कार्यों को गति देने के लिए तय होगी जवाबदेही
प्रशासन और अन्य सरकारी विभागों में जनहित कार्यों को समय से करने के लिए जवाबदेही तय होगी। निर्धारित अवधि में जनशिकायतों को निस्तारित करना होगा। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार को संगम सभागार में बताया कि अब हर प्रशासनिक अधिकारी को प्रतिदिन कार्यों को निस्तारित करना होगा। एडीएम को दो-दो तहसीलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर निगम में अपर नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी बनाया गया है। आईजीआरएस में मिलने वाली शिकायतों के लिए एक फॉर्मेट बनाया गया है। इसमें 12 कॉलम हैं। शिकायतों का निस्तारण करने के बाद फॉर्मेट में वरिष्ठ अधिकारी को हस्ताक्षर करना होगा। प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए सोमवार (15 नवंबर) को एएमए में कार्यशाला होगी। इसमें एडीएम से लेकर लेखपाल तक को बुलाया गया है।
