ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
बलिया। जनपद के ADM देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विसर्जन के रूटो मे पडे बिजली के तारो को हटा लिया गया है।
विसर्जन के जगहो पर गढ्ढा खोद कर पानी भर दिया गया है।जनपद के सभी मूर्ति जुलूसो में लेखपालों की है तैनाती। मूर्ति विसर्जन जलूस के रूटो मे कोई चेंज नहीं। निर्धारित रुटो से जोयेगी मूर्ति विसर्जन की जुलूस।
जुलूसो मे पर्याप्त कांस्टेबल पुलिस अधिकारी रहेगे तैनात, शांति सौहार्द से मूर्ति विसर्जन करने की की अपील। अराजक तत्व किस्म के लोगों को कड़ी चेतावनी।अराजकता फैलाने पर होगी सख्ती से कार्रवाई।