मेडिकल कॉलेज में 2023-24 का एमबीबीएस सत्र हुआ शुरू।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट

बुलंदशहर। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पढ़ाई के लिए प्रवेश की राह देख रहे छात्रों को अभी अगले साल तक इंतजार खत्म हो गया। क्योंकि मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2023- 24 का एमबीबीएस की पढ़ाई का सत्र शुरू हो गया है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हों गया है। सितंबर 2022 में शुरू होने वाला सत्र अब 2023_24 में शुरू हो गया। शासन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अफसरों को निर्देशित कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बीते दिनों निरीक्षण के बाद निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसी को लेकर कार्य तेजी से किया गया । कक्षाएं आज से शुरू हो गई है।

सोमवार को मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य मनीषा जिंदल ने प्रेस वार्ता कर बताया की यह बुलंदशहर के लिए बड़ी खुशी और गौरव की बात है की पहली बार यहां पर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के स्टूडेंट मेडिकल की पढ़ाई करेंगे और एमबीबीएस की पढ़ाई कर डिग्री हासिल करेंगे। बताया कि यह पाठ्यक्रम साढ़े चार साल का होगा और 1 साल की इंटर्नशिप होगी।बताया कि यह प्रधानमंत्री का उद्देश्य था कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज हो ताकि बच्चे वही पर पढ़ाई कर वहीं पर सैटल हो जाए। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में 100 बच्चों के एडमिशन हो चुके हैं जिनकी आज पढ़ाई शुरू हो गई है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai