त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। हाल में सम्पन्न नवरात्री में जहां गरबा में डांडिया खेलने में युवा सराबोर रहे वहीं आज राजर्षि टंडन सेवा केंद्र बैंक रोड प्रयागराज में आयोजित एक विशेष आयोजन में दिव्यांग बच्चीयां भी पीछे नहीं रही। प्रयागराज शहर में पहली बार आयोजित अनूठे डांडियां महोत्सव में मानसिक मन्दता एवं शारीरिक चुनौती वाली महिलाओं एवं बच्चों ने गरबा गानों पर जमकर डांडिया खेला।
महोत्सव में जहां कोई व्हील चेयर पर तो कोई बैसाखी पर खड़े होकर डांडिया का आनन्द ले रहे थे वहीं उनके अभिभावक एवं अतिथियों ने भी उनके साथ झूम कर बच्चों के उत्साह को बढ़ाया। अनाम स्नेह परिवार के वरिष्ठ कार्यक्रम मिडिया प्रवक्ता रविशंकर मिश्र कर्मचारी नेता ने बताया कि प्रयागराज शहर में पहली बार इस तरह के आयोजन में दौ सौ दिव्यांग महिलाओं, बच्चों एवं अभिभावकों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में शहर की जानी मानी हस्ती यमुनोत्री गुप्ता, सुभाष राठी, मधू, गीता कौरा ने भी शिरकत की। इस अवसर पर यमुनोत्री गुप्ता ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से चुनौती वाले बच्चों को उनकी अक्षमता एवं समाज में व्याप्त भ्रान्तियों के कारण इस तरह के आयोजनों में शामिल होने से वंचित रहना पड़ता है लेकिन कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती मधू एवं अनाम स्नेह परिवार और लोकसेवक मंडल ने इस कार्यक्रम के द्वारा इन बच्चों को भी गरबा एवं डाडिंया खेलने का अवसर देकर दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया गया हैं।
धन्यवाद ज्ञापन अनाम स्नेह के संयोजक बरिष्ठ समाजसेवी शिक्षक श्रीनारायण यादव , संचालन प्रशांत. मौर्य ने किया l
कार्यक्रम मे डॉ स्वीटी मौर्य,डॉ अर्चना सिंह,डॉ सुधा पाण्डेय, बरिष्ठ समाजसेवीका प्रेमलता शुक्ला, प्रीति रानी दुबे,सीमा भाभी, रागनी श्रीवास्तव, अंजू जायसवाल, अनुराधा, पदमा, प्रिया रावत, किरन मिश्रा, सुनीता जायसवाल, काजल आदि लोग रहे।